मांगों को लेकर बिजली विभाग का दो दिवसीय धरना शुरू

रिपोर्टर.एडवोकेट रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज

कन्नौज। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बिजली कार्यालय पर धरना दिया। शासन को ज्ञापन भेजकर मांगे पूरी करने की मांग की। बिजली व्यवस्था का निजीकरण निरस्त करने समेत कई मांगों को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बिजली कार्यालय के सामने दो दिवसीय धरना शुरू किया। इसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। एक्सईएन शादाब अहमद ने बताया कि पांच सूत्री मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के पुनर्गठन, छह इलेक्ट्रिक सिटी बिल 2018 वापस लेेने, आगरा फ्रेंचाइजी ग्रेटर नोएडा का निजीकरण निरस्त करने, 2000 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन में सुबोध सागर, राजेश कुमार, रामपाल, अवधेश सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, श्रवण कुमार, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार मिश्रा, शौलेंद्र कुमार, आलोक कुमार, दीपक तिवारी, दीपक कनौजिया, एसडीओ गौरव कुमार, राजीव कटियार, ह्देश कुमार आदि शामिल रहे।बिजली कर्मचारी भी धरने पर बैठे फोटो 08 केएनजेपी-07 मांगों को लेकर कार्यालय पर धरना देते बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट