
भिवंडी कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताऔ द्वारा चलो पंचायत कार्यक्रम का आयोजन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2019
- 454 views
। भिवंडी । भिवंडी कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा चलो पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे हजारों के संख्या में कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ता उपास्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्या सरकार तक पहुंचाने व उसका निराकरण करने तथा किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने का था इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला युवक कांग्रेस के निरिक्षक केतन रेवतकर,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र ब्राम्हणवाडे ,अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष व पर्यावरण विभाग उपाध्यक्ष परवेज खान (पी के) ने किसानों की समस्या के विषय पर चर्चा की और किसानों का मार्ग दर्शक किया । वही पर भिवंडी पचायत समिति के पुर्व सदस्य प्रमोद, भिवंडी महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी, राहुल पाटिल, इकबाल सिद्धकी, भगत,प्रमोद सहारे,परिश्राथ आभारे,मुकुंद आभारे,तुषार मंगर ,प्रमोद सातपुते,प्रमोद बोदलकर,संतोष दुधबले,अरविन्द सातपुते,राजू आभारे,पुरषोतम सातपुते,रतन मशाखेत्री ,गौरव चिमुरकर व भारी सख्या में किसान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरफात खान ने किया था ।
रिपोर्टर