सीएम योगी ने मणिकर्णिका कुंड से संकल्प लेकर शुरू की पंचक्रोशी परिक्रमा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 09, 2018
- 517 views
वाराणसी । दो दिवसीय
दौरे पर शनिवार को बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका कुंड से
संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने पंचक्रोशी परिक्रमा आरंभ की।
पंचक्रोशी परिक्रमा के दौरान सीएम ने विकास कार्यों का जायजा
लिया। पंचक्रोशी मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अफसरों के मुताबिक सीएम
रात दस बजे पंचक्रोशी परिक्रमा करके सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
रविवार की
सुबह वह दीनदयाल हस्तकला संकुल में ग्राम स्वराज अभियान और विशेष संपर्क अभियान के
तहत कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे। यही नहीं सीएम दस जून को गढ़वा घाट स्थित आश्रम
में भी जाकर गौ सेवा भी कर सकते हैं। भाजपा के संपर्क अभियान को आगे बढ़ाने के
क्रम में सीएम साहित्यकार, डाक्टर, इंजीनियर, कलाकारों से भी मिल सकते हैं।
19 मई के दौरे में मुख्यमंत्री ने
केंद्र की योजनाओं का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने को कहा था। साथ ही पुलिस को
अवैध वसूली रोकने की हिदायत दी थी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि अभी प्रारंभिक
सूचना है। उनके आगमन को ध्यान में रखकर संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि
तैयारियां पूरी रखे।
डीएम
योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि सीएम के आगमन को ध्यान में रखकर पंचक्रोशी के सारे
पड़ावों का निरीक्षण किया गया। वहां की अव्यवस्थाओं को दूर करने की हिदायत दी गई।
अभी प्रोटोकाल प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल जो सूचना है उसके आधार पर कुछ लोगों से
मुलाकात और पंचक्रोशी पड़ावों का निरीक्षण करने की है।
रिपोर्टर