पंचक्रोशी मार्ग स्थित रामेश्वर मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 09, 2018
- 523 views
वाराणसी । बनारस के पंचक्रोशी मार्ग स्थित
रामेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। केन्द्र सरकार की मदद इस मंदिर को
तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा। सरकार की ओर से संकेत मिलने के
बाद कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने क्षेत्रीय पर्यटन
अधिकारी रवीन्द्र मिश्र के साथ रामेश्वर मंदिर एवं धर्मशाला का निरीक्षण किया। इस
दौरान पुजारी व आसपास के लोगों से मंदिर के जीर्णोद्धार के संबंध में सुझाव भी
मांगे। वरुणा नदी किनारे बसे इस मंदिर का खासा धार्मिक महत्व है। पंचक्रोशी मार्ग
के पांच पड़ावों में यात्रा का एक पड़ाव यहां भी है। हर साल यहां सुप्रसिद्ध
लोटा-भंटा मेले का आयोजन होता है। तीज-त्योहारों पर भारी भीड़ होती है। कमिश्नर ने
बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की योजना क्षेत्रीय पर्यटन विभाग तैयार
करेगा। योजना के तहत घाट, धर्मशाला, मंदिर समेत सड़क का
निर्माण किया जाएगा। उन्होंने दो साल पहले आवास विकास द्वारा कराए गए कार्यो की
गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए।
रिपोर्टर