भिवंडी में रिश्तों का कत्ल !

◾ पति-सास-ससुर ने विवाहिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश, लोहे की रॉड से हमला.


◾दूसरी महिला पर तंत्र-मंत्र का वहशी जुल्म


भिवंडी। भिवंडी में घरेलू हिंसा के मामलों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोनगांव और निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आए दो अलग-अलग मामलों में विवाहिता महिलाओं ने अपने ही ससुराल वालों पर बेरहमी से मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला कोनगांव पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीड़िता (35) ने शिकायत में बताया कि वह अपने पति विजय मोर्चा, सास-ससुर, ननद और देवर के साथ पृथ्वीराज अपार्टमेंट, वाटर सप्लाई रोड, मंगल बाजार इलाके में रहती थी। 14 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे घरेलू विवाद को लेकर पहले गाली-गलौज हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। पिड़िता का आरोप है कि पति विजय, ननद सविता, जेठानी निशा और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उस पर हमला किया। उसे लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे से पीटा गया, जिससे सिर, पीठ और हाथों में गंभीर चोटें आईं। मारपीट में उसके हाथ की एक उंगली फ्रैक्चर हो गई। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।      इसी तरह का एक और चौंकाने वाला मामला निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वाले उस पर पैसों की मांग को लेकर दबाव बनाते थे। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने उस पर तंत्र-मंत्र और काले जादू का आरोप लगाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, इलाज कराने से भी रोका गया और अंततः बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों मामलों में मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता के बयान और गवाहों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन घटनाओं ने एक बार फिर भिवंडी में घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है। सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित महिलाओं को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट