77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने ध्वजारोहण किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 28, 2026
- 2 views
अकोढ़ी गोला संवाददाता आयन खान
अकोढछंगोवयंडे हरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपनी पत्नी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य अकोढ़ी गोला नीतू सिंह के साथ अकोढ़ी गोला नावाडीह स्थित स्व. इंजीनियर ललन सिंह कैंपस में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस ध्वजारोहण समारोह में स्थानीय अकोढ़ी गोला प्रशासनिक अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अकोढ़ी गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे। क्षेत्र के कई सम्मानित वरीय नागरिकों एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम शामिल थे। विधायक श्री राजीव रंजन सिंह ने बच्चों के उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें कॉपी, कलम एवं अन्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक श्री सोनू सिंह ने सभी उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "यह दिन हमारे संविधान की स्थापना का प्रतीक है। हम सभी को मिलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए संकल्पबद्ध रहना चाहिए। युवा पीढ़ी एवं बच्चों का उत्साह देखकर गर्व हो रहा है।"यह कार्यक्रम देशभक्ति एवं सामुदायिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।


रिपोर्टर