देहरादून एक्सप्रेस से 21,000 रूपये का अंग्रेजी शराब किया बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 30, 2025
- 26 views
संवाददाता पारसनाथ दुबे
डिहरी आनसोन रोहतास । निरीक्षक राम विलास राम, निरीक्षक चंदन कुमार ,सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी,प्रधान आरक्षी सुरेंद्र रविदास,आरक्षी विपीन कुमार की टीम ने गस्त एवं अपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में डेहरी स्टेशन पर आयी गाड़ी संख्या-13010 डाउन देहरादून एक्सप्रेस के कोच संख्या-एस-08 के सीट संख्या-47 के नीचे से एक झोला एवं दो पिट्ठू बैग में रखा 08 No. 08PM Whiskey,21 No. Signature Whiskey,02 No. Kingfisher Beer,12 No. After Dark Blue Whiskey,02 No. Magic Moments एवं 01 No. Bacardi अंग्रेजी शराब कल 22 लीटर 600 मिलीलीटर अनुमानित कीमत करीब 21,590 रूपये का बरामद किया, जिसे मौके पर ही विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना डेहरी नगर को सुपुर्द किया गया।


रिपोर्टर