
36वाँ अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन में मुंबई केआचार्य डाँ. श्रीनेत्र को मिला "जय ज्योतिष गौरव"सम्मान.।
- Hindi Samaachar
- Jan 10, 2019
- 670 views
पालघर.। हाल ही में संपन्न श्री शिवशक्ति ज्योतिष शोध अनुसंधान संस्थान एवं उत्तराखंड ज्योति परिषद रुड़की हरिद्वार द्वारा आयोजित 36वाँ अखिल भारतीय ज्योतिष धर्म अध्यात्म वेद विज्ञान सम्मेलन में ज्योतिष वास्तुशास्त्र,शोध,लेखन,गौ सेवा समाज कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य को लेकिन मुंबई से पधारे आचार्य श्री डाँ. एकदेव श्री नेत्र को जय ज्योतिष गौरव सम्मान से अलंकरण करते हुए परिषद की ओर से अभिनंदन किया गया है।
36वाँ.अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन अग्रवाल भवन (धर्मशाला) साकेत रुड़की उत्तराखंड में ज्योतिषाचार्य पं.रमेश सेमवाल जी द्वारा किया गया। आर्शिवाद स्वरूप श्री शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी महराज,मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डाँ. रमेश पोखरियाल,अध्यक्ष डाँ.पीयुष कांत दीक्षित कुलपति उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, ज्योतिष विभूति प्रख्यात वक्ता डाँ. एच.एस.रावत,विशिष्ट अतिथि पं.शुभेन शर्मन जी की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ ।जिसमें पूरे भारत वर्ष से ज्योतिष पर महारत शिरोमणि सहित ,प्रखर विद्वानों ने हिस्सा लिया।
ज्योतिष धर्म अध्यात्म वेद विज्ञान के इस महासम्मेलन में मंचासीन प्राख्यात विद्वतापूर्ण मनिषियों की ओर से ज्योतिष के सूक्ष्म एवं विज्ञान के अनुभवों की बिभिन्न पहलुओं पर तुलनात्मक दृष्टिकोण से तंत्र मंत्र और यंत्र की सम्मेलन में सम्मिलित होने पहुचें देश के उर्जावान लोगों से चर्चा की गयी।
रिपोर्टर