
मथुरा जनपद के माध्यमिक कॉलेजो के प्रधानाचार्यो एंव शिक्षकों की बैठक प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज वृन्दावन में 10 जनवरी 2019 को सम्पन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 10, 2019
- 789 views
मथुरा से नूतन पाण्डेय की रिपोर्ट
मथुरा (उत्तर प्रदेश) बैठक के मुख्य अतिथि राज्यपाल / राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत , पूर्व शिक्षक / प्रधानाचार्य , प्रबन्धक , भाजपा के चार बार के पूर्व जिलाध्यक्ष , उत्तर प्रदेश नलकूप विभाग के पूर्व चेयरमेन , मांट विधान सभा से दो बार के पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्री पदम् सिंह शर्मा जी ने जनपद की सभी प्रधानाचार्य परिषद एवं माध्यमिक शिक्षक संघो के पदाधिकारियो का आह्वान किया कि वे सभी शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षकों / प्रधानाचार्यो को समस्यामुक्त करने के लिए एक मंच पर आकर एकता का परिचय देकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए । श्री पदम् सिंह शर्मा जी ने कहा कि प्रत्येक संगठन की कार्यपद्धति अलग अलग हो सकती है किंतु सभी का उद्देश्य अन्याय का विरोध करना होता है और न्याय का समर्थन कर शोषण एवं अन्याय मुक्त समाज की स्थापना करना । संस्थाओ में शैक्षिक वातावरण के सृजन के लिए शिक्षकों एंव प्रधानाचार्यो को समस्यामुक्त करना होगा ।
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ राकेश कुमार गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रान्तीय सम्मेलन वाराणसी में 15-16 जनवरी को आयोजित हो रहा है जो प्रधानाचार्यो के अधिकारों को प्राप्त कराने में सशक्त भूमिका का निर्वहन करेगा । उक्त सम्मेलन को लेकर पूरे प्रदेश में बड़े ही उल्लास का माहौल है ।
बैठक में डॉ कमल कौशिक (सयुंक्त महामंत्री ) , श्री रबेन्द्र सिंह (जिलाध्यक्ष) , श्री सुजय शर्मा ( कार्यकारी जिलाध्यक्ष) डॉ विजेंद्र सिंह (मण्डलीय महामंत्री ) ,डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी (कोषाध्यक्ष) , श्री चन्द्रभान सिंह यादव (जिलामंत्री) , डॉ संजय पाण्डे (जिलाध्यक्ष), श्री संजय पचौरी (जिलाध्यक्ष ) , डॉ मनवीर सिंह (जिलामंत्री) , डॉ देश राज सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष ) ,डॉ विनोद उपाध्याय ( पूर्व जिलाध्यक्ष) , श्री बदन सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष) ,श्री जगदीश शर्मा ( पूर्व जिला मंत्री ) , श्री अतुल जैन , श्री प्रमोद कुमार , श्री हरिकेश यादव , श्री भागवत पाल चौहान , श्री राजेंद्र सिंह , श्री सुनील लवानिया , श्री गीतम सिंह , श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी , श्री मुकेश शर्मा ( जिलाध्यक्ष ) ,श्री योगेश चूरामणि , डॉ गौरीशंकर गौड़ , डॉ राम बहादुर भदौरिया , डॉ शिव अधार सिंह यादव , श्री अरुण कुमार सिंह , श्री राम प्रसाद , डॉ सोमकान्त त्रिपाठी , श्री पंकज चौधरी , श्री सुनील वर्मा , श्री सुरेश चंद्र लवानिया , श्री शिवदत्त चतुर्वेदी , श्री कृष्ण कान्त , श्री धनेश ,श्री राकेश , श्री जितेंद्र , श्री मुकेश , श्री राम बाबू , डॉ ब्रज राज सारस्वत , श्री अनुपम उपाध्याय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश मंत्री डॉ देव प्रकाश ने किया एव धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष श्री रवेंद्र सिंह ने किया
रिपोर्टर