
प्रधानमंत्री के कार्यालय से लेके मुख्यमंत्री के कार्यालय तक फिर भी गरीब व्यक्ति की नहीं हो रही है सुनवाई
- Hindi Samaachar
- Jan 11, 2019
- 231 views
वाराणसी ।। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत मेहंदी गंज निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र स्वर्गीय बरसाती 35 वर्ष पूर्व एक भूमि रजिस्ट्री कर आए थे जिस पर अपना मकान बनाकर रह रहा था शेष बचे भूमि पर दबंगों के आंख की किरकिरी बन गई जिसे दबंग लोग अपना कब्जा कर उस पर नवनिर्माण पुरजोर ढंग से करने में लगे हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इस्लाम अपने ही गांव के भक्ति सेआराजी नंबर 1162 1263 1264 का का बैनामा कराया था जिस पर वह अपने पुत्र के साथ मकान बनाकर रह रहा था जिसके शेष भूमि पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है पीड़ित मोहम्मद इस्लाम ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी राजातालाब जिलाधिकारी वाराणसी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और पीएम कार्यालय वाराणसी तक अपनी बात कही यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय गोरखपुर जाकर पीड़ित ने अपनी व्यथा उनके समक्ष रखी जिस पर विशेष कार्य अधिकारी आजाद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र फॉरवर्ड करते हुए मामले को संज्ञान में लेकर देख लेने के निर्देश दिया उसके बाद दिए गए निर्देश के अनुसार उपजिलाधिकारी राजातालाब ने यथास्थिति दोनों पक्षों को रखने का आदेश दिया लेकिन उप जिलाधिकारी का आदेश का खुला अहलेना होते नजर आ रहे हैं पीड़ित का आरोप है कि राजस्व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के मिलीभगत से भाजपा के दबंग नेता रामधनी जायसवाल कब्जा करने में व्यस्त हैं और प्रशासन अपने कार्यों में मस्त है अब देखना यह है कि दिल्ली से लेकर लगाया तो वाराणसी तक विकास कार्य असुरक्षित महसूस कराने का ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार और योगी सरकार में क्या इस लाचार गरीब पीड़ित व्यक्ति की सुनवाई होती है या नहीं
रिपोर्टर