
नाई समाज संगठन समिति की महामुक्ति संघ की बैठक हुई संपन्न
- Hindi Samaachar
- Jan 13, 2019
- 319 views
नाई समाज संगठन समिति की बैठक हुई संपन्न
जौनपुर सरपतहाँ क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय में दिन शनिवार दिनांक 12/01/2019 को नाई समाज संगठन समिति की बैठक संपन्न हुई इस संगठन समिति में आए हुए दूरदराज से मुख्य अतिथि श्याम नारायण शर्मा क्षेत्रीय मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह ,प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा( पूर्व प्रधान अमावा खुर्द )व कार्यकारी सदस्य के रूप में शिवकुमार शर्मा ,सकल शर्मा ,सांवले शर्मा, धीरज शर्मा, महेंद्र शर्मा, विकास शर्मा,कल्लू शर्मा,डॉ.अमित गुप्ता ,सौरभ प्रजापति,रमेश खरवार आदि अपने मित्र गण के साथ उपस्थित रहे। नाई समाज संगठन समिति के संयोजक केशव शर्मा, सत्येंद्र शर्मा,अभिषेक शर्मा के अथक प्रयास और मेहनत से आज यह समाज संगठित हुआ। नाई समाज संगठन समिति का मुख्य उद्देश्य है कि सभी राजनीतिक पार्टियों में इनका स्थान नहीं है और यह अपना स्थान खुद बनाना चाहती है श्याम नारायण शर्मा जी ने बताया है कि सपा बसपा कांग्रेस आदि दलों ने अपना अपना पार्टी बनाया है लेकिन उसमें पिछड़ी जातियों का नाम नहीं है एक प्रकार से पिछड़ी जातियां अपना हक लेने के लिए आंदोलन शुरू कर रही हैं। इस संगठन का नाम महा मुक्ति संघ के नाम से प्रसिद्ध हुए हैं इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जितने भी ओबीसी जनरल एससी एसटी है किसी भी पार्टी से बिछड़े हुए हैं वह लोग इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं ताकि यह पार्टी लोग चुनाव में भी भागीदार बन सके।
रिपोर्टर