
जेएमसी ठेकेदार कंपनी द्वारा सुरक्षा व नियमों की उडाई जा रही है धज्जियां।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2019
- 552 views
भिवंडी- कल्याण रोड पर उड़ान पुल और सीसी सड़क निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली जेएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए जान का खतरा बन गए है। इन गड्ढों के पास सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है केवल एक प्लास्टिक का रीबन बांधकर काम चलाया जा रहा है। जबकि नियमानुसार उक्त स्थानों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए, लेकिन ऐसा न करते हुए ठेकेदार कंपनी नागरिकों तथा वाहन चालको की जान माल के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है। कल्याणरोड के नागरिकों ने मांग की है कि रावजी नगर क्रॉसिंग से लेकर लकड़ा बाजार और पाइप लाइन के बीच कल्याण रोड पर सड़क निर्माण के लिए जो गड्ढे खोदे गए हैं उनके सामने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
गौरतलब हो कि इन दिनों भिवंडी शहर के कल्याण नाका से साईं बाबा मंदिर तक कल्याण रोड पर एमएमआरडीए द्वारा उड़ान पुल और नीचे सीसी सड़क निर्माण करने का ठेका जेएमसी प्रा लि कंपनी को दिया गया है।। स्थानीय नागरिकों की शिकायत है कि कंपनी उड़ान पुल और सड़क का निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से कर रही है। जगह-जगह गड्ढे खोदकर एक पखवाड़े से महीने तक लावारिस छोड़ दिया जाता है। यह गड्ढे कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। क्योंकि इन गड्ढों के सामने ठेकेदार कंपनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है। कल्याण रोड निवासी नरेंद्र यादव ने बताया कि लकडा बाजार के सामने सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे के सामने सुरक्षा व्यवस्था ठीक से न लगाए जाने के कारण कई बाइक सवार रात के समय इन गड्ढों में गिर चुके है। जिन्हे काफी चोटे आई है।ठेकेदार कंपनी के लोग मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, बीच बीच में सड़क निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर महीने भर छोड़ दिए जाते हैं। उस पर कोई सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा साधनो की व्यवस्था नहीं की जाती है। जिससे लोगों को के जान माल का खतरा 24 घंटे बना रहता है। इस प्रकार बीच-बीच में गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाने से आसबीवी से लेकर पाइपलाइन तक दिनभर भयंकर ट्रैफिक जाम रहती है। लोगों को लगभग आधा किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय बर्बाद करना पड़ रहा है। इन सब के बावजूद ठेकेदार कंपनी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। स्थानीय नागरिकों ने मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण के दौरान खोदे जाने वाले गड्ढे के पास सुरक्षा उपाय ठीक से नहीं किए गए तो ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद दुर्भाग्यवश यदि इन गड्ढों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण किसी की जान माल को खतरा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार कंपनी की होगी।
रिपोर्टर