आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे झुलसे

अर्जुन शर्मा....

मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के बसेरवा(ताल बस्ती) गांव में  शुक्रवार की देर शाम तेज गरज चमक के बीच गिरी आकाशीय बिजली मे जहाँ माता व बेटे झुलस गये। वहीं उनके छप्पर में आग लगने से कपड़ा , बिस्तर , चारपाई समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। गंभीर रूप से झुलसे बेटा व माता को उपचार हेतु परिजन भदोही जिले के सुरियावां लेकर चले गए जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।उक्त गांव निवासी इंद्रावती देबी(45) पत्नी रामआसरे सरोज एव रामललित (22) पुत्र रामासरे सरोज आसमान में घिरे बादल को देख अपने छप्पर मे बैठे थे  इसी बीच बगल नीम के पेड़ पर आकाशीय विजली गिरने से बगल छप्पर में आग लग गयी तथा उसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए । आनन फानन में परिजन दोनों को उपचार के लिए लेकर चले गए जहां उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट