वाराणसी गड़वाघाट पहुंचे सीएम योगी, गायों को खिलाया चारा

वाराणसी । सीएम योगी रविवार को रमना स्थित संत मत अनुयायी आश्रम गड़वाघाट पहुंचे। सीएम ने यहां की गोशाला में गुड़, केला और हरा चारा खिलाया। गोशाला से निकलने के बाद सीएम योगी ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल से मिले। इसके बाद आश्रम में बनी तीन समाधि स्थलों पर सीएम ने पुष्प चढ़ाकर दर्शन पूजन किया।

आश्रम के मुख्य संत सरनानंद जी से मिलने के लिए सीएम योगी मुख्य सत्संग हॉल पहुंचे, जहां 20 मिनट तक संत से मुलाकात के दौरान अल्पाहार लिया। आश्रम की तरफ से सीएम योगी को गुलदस्ता, अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला के साथ ही पांच पुस्तके भेंट की गई। 

यहां सीएम योगी को बताया गया कि गड़वाघाट से गंगा किनारे तक सड़क बन चुकी है और घाट बनने की स्वीकृति भी कांग्रेस सरकार के समय हो चुकी थी लेकिन जनहित याचिका के दौरान काम को रोक दिया गया, जिसके निर्माण के लिए भी आश्रम के लोगों ने सीएम से आग्रह किया।

आश्रम से निकलकर सीएम योगी अपनी कार में संत सरनानंद को अपनी कार में बैठाकर आगे बढे तो जयकारे के साथ आश्रम गूंज उठा। आश्रम के भक्तों का अभिवादन करते हुए सीएम गंगा घाट किनारे तक गएं, जहां गंगा मैया को पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया और रुके हुए घाट पर विचार करने का आश्वासन दिया। 

गड़वाघाट आश्रम से गंगा घाट के लिए जब योगी की फ्लीट गयी तो सुरक्षा में लगी फोर्स भागने लगी जिस पर सुरक्षा अधिकारियों ने आपत्ति जताई। गंगा घाट से लौटने के पहले उनकी फ्लीट के आगे ड्यूटी में लगे सिपाही भी बाइक से निकलते रहे।

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी भी गड़वाघाट आश्रम में गाय को चारा खिला चुके हैं। यहां राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रामनरेश यादव, राज्यपाल राम नाईक, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी यहां आ चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट