
दहाणु में 28 से 31 जनवरी तक स्वास्थ एवं दांतों का मुफ्त महाशिविर
- Hindi Samaachar
- Jan 20, 2019
- 360 views
पालघर ।। महाराष्ट्र राज्य सरकार के लिए स्वास्थ्य सेवा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहद पालघर जनपद के उपजिला ग्रामीण चिकित्सालय दहाणु में आगामी 28 से 31 जनवरी 2019 के बीच मुफ्त स्वास्थ एवं दांतों के रोगों के संबंधित महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया में मिल रही जानकारी के मुताबिक इस महाशिविर में डाँ. डी.वाय.पाटील वैद्यकीय महाविद्यालय नेरूल, नवी मुबंई के सर्जिकल डॉक्टरों का एक पैनल द्वारा हर्निया ,अपेंडिक्स,हाईड्रसील,बच्चेदानी गांठ निकलने गैस्ट्रोस्कोपी, फायमोसिस (मुलव्याध)बवासीर, एवं छोटे बच्चों की बिमारियों के शल्यचिकित्सा के अलावे दांतो में पनप रही तमाम तरह के बिमारियों की जा़ंच एवं आपरेशन किया जायेगा। महाशिविर में जांच के दौरान विशेष परिस्थितियों में आपरेशन का कार्य डाँ डी.वाय.पाटील वैद्यकीय महाविद्यालय नेरूल नवी मुंबई मं होना तय किया गया है।
पालघर जिला शल्यचिकित्सक एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ.कंचन वानेरे एवं उपजिला ग्रामीण चिकित्सालय दहाणु के प्रमुख डाँ. प्रभाकर की ओर जिले के स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत को लेकर परेशान परिवारों को अधिकाधिक संख्या में महाशिविर में पहुचने को कहा गया है। जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके ।
रिपोर्टर