
अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी पकड़े गये,एटीएस के रडार पर थे :-एटीएस प्रभारी.।
- Hindi Samaachar
- Jan 21, 2019
- 490 views
पालघर.। अवैध रूप से जिले के नालासोपारा में रह रहे 5बांग्लादेशीयों को पालघर एटीएस ने आखिर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
प्राप्त समाचार के अनुसार तुलिंज पुलिस स्टेशन अंर्तगत नालासोपारा के अचोले तलाब ईलाके में बांग्लादेशियों की रहने की खबर एटीएस के जिला प्रभारी मानसिंह पाटील को सूत्रों के हवाले से मिली थीं। पुलिस विभाग में तेजतर्रार छवि के जाने पहचाने जाने वाले भरोसेमंद पुलिस अधिकारी मानसिंह पाटील ने सबसे पहले सूत्रों की खबर को पक्की करने हेतु अपने टीम को रेकी पर लगाया। जैसे ही भरोसा हुआ कि अवैध तरिके से यहां बांग्लादेशी लोगों की जमावडा़ हो रहा है। आननफानन में गैरकानूनी तरिके से रह रहे छापेमारी करते हुए कुछ 5 बांग्लादेशीयों को धर दबोचा। इनमें 3 अधेड़ 1युवा और 1नवयुवक बताया जा रहा है।
एटीएस प्रमुख ने इस बावत तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है। फौरन गिरफ्तारी के बाद माननीय अदालत में पेश करते हुए पुनः पुलिस रिमांड लेकर आगे की पुख्ता जांच शुरू की जा रही है।
(सभी फोटोज साभार)
रिपोर्टर