
ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान हैं जौनपुर शहर, प्रशासन, जनप्रतिनिधि भी मौन
- Hindi Samaachar
- Jan 22, 2019
- 418 views
जौनपुर ।जौनपुर के नईगंज तिराहे आए दिन लगातार लगा रहता है जाम । जिसकी वजह से कई घंटों तक गाड़ियाँँ जाम में फंसी रहती हैं ।इलाहाबाद रोड पर रेलवे क्रॉसिंग की वजह से काफी जाम लग जाता है ।लखनऊ रोड पर कलीचाबाद के पास सकरी पुलिया की वजह से लगातार जाम लगा रहता है ।जाम को हटाने के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं थे ।इस जाम में स्कूली गाड़ियां, एंबुलेंस ,सवारी गाड़ियां, ट्रक आदि भारी मालवाहक वाहन फंसे रहते हैं। इस जाम की वजह से जनता में आक्रोश की भावना उत्पन्न होती रहती है। स्कूली बच्चे तथा यात्रियों को परेशानी महसूस होने लगती है ।इस जाम से निजात पाने के लिए क्रॉसिंग के ऊपर ओवर ब्रिज बनवाया जाना नितांत आवश्यक है तथा सकरी पुलिया का पुनः निर्माण कराया जाए तभी जाम से जनता को निजात मिल सकता है ।
दुकानदारों द्वारा सड़क तक दुकान सजाने से भी इस समस्या में इजाफा हो रहा है एक तरफ जहां पुलिस बल भी इस जाम के चक्कर मे बेहद परेशान हैं वहीं वाहन चालकों, स्कूली विद्यार्थियों और खास कर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन अब तक इसका निराकरण करने में अक्षम दिखाई पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजरें भी इस तरफ अपना ध्यान डालने से कतराती नजर आ रही हैं। यक्ष प्रश्न यह है कि कब इस जाम से लोग छुटकारा पा सकेंगे यह अनुत्तरित है।
रिपोर्टर