
बेनीमाधव पीजी कॉलेज में बाबू भोला सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई
- Hindi Samaachar
- Jan 22, 2019
- 337 views
प्रयागराज । बेनीमाधव पीजी कॉलेज में बाबू भोला सिंह की पुण्य तिथि11वी मनाई गई। जिसमे विद्यालय में खेलो को कराया गया। पीजी कॉलेज के छात्राओ द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें हाथ से बने कपड़े वास्तु कला का अदभुत नजारा देखने को मिला बीए बिभाग के बच्चों ने रंगोली बनाई ।पुण्यतिथि के कार्यक्रम में फाफामऊ के विधायक विक्रमादित्य मौर्य ने फीता काटकर कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की उसके बाद बाबू भोला सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीपप्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से एवं खिलाड़ीयो से परिचय के साथ खेल की शुरुआत की ।मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गीत जिसमे इंद्रागाँधी ,लक्ष्मी बाई के बीच खो खो खेल खेला गया जिसमें दोनो टीमो ने कड़ी मेहनत से बराबरी कर दर्शकों बाँधे रखा। खेलो इंडिया खेलो महाराष्ट्र में बीपीएड की प्रियम त्रिपाठी कबड्डी में जानकी देवी इण्टर कॉलेज की शालिनी चौरसिया ने खोखो में जीत हासिल किया। विद्यालय में बाली बाल में बीपीएड विजेता और उप विजेता बीए बिभाग के छात्र हुए । मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया झंडा अवतरण कर राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर बेनी माधव पीजी कॉलेज की सचिव माधुरी सिंह ,प्रबन्धक कृपाराम मिश्र , कुलदीप सिंह, गोपाल सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र गिरी , एमए विभागाध्यक्ष बबिता सिंह , बीएड विभागके करूदेश कुमार,श्रुति सिंह ,अंजू ,ज्ञानसिंह , कुँअर बहादुर सिंह , बीबीएस ग्रुप के डायरेक्टर सीपी सिंह, आरकुमार ,अभिमन्यु सिंह, विजय मिश्रा,सुबोध कुमार, संजय मिश्र, कॉलेज के प्रधानाचार्य, संचालन सीमा सिंह,प्रभात कुमार ने किया जानकी देवी विद्यालय का समस्त स्टाप छात्र छात्राओं सहित गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर