हाईड्रोजन गैस सिलेंडर से लदी ट्रक को हाईवे पर पलटने से लगी आग में चालक की गयी जान.।

पालघर.। देर शाम जिले के मुबंई अहमदाबाद राजमार्ग 48 के कासा पुलिस स्टेशन अंर्तगत चारोटी ओवरब्रिज के पास गुजरात से आ रही हाईड्रोजन गैस से भरी ट्रक के अचानक पलटने के बाद लगी भीषण आग में ट्रक चालक के भी जल कर खाक होने के समाचार मिल रहे है। मौके पर दहाणु रोड से अग्निशमन दल की कई गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत कर रही है। राज्यमार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया है। आग की लपटें दुर से ही दिखाई दे रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था। गाड़ियों के आवाजाही के रूट बदल दिये गये है।

       मिल रही जानकारी के मुताबिक गुजरात के भरोच से तलोजा मुंबई के लिए श्रीजी कार्बोनिक कंपनी के लिए हाइड्रोजन गैस सिलेंडर से भरा ट्रक सं.GJ12AZ0919 राजमार्ग के दहाणु तालुका के चारोटी ओवरब्रिज के पास सायं पांच बजे के आसपास अचानक से पलटी कर गया जिससे आग लग गयी। वाहन चालक जिसका नाम अवध बिहारी बताया जा रहा है आग के लपेटे में आकर खाक हो गया है। स्थानीय कासा पुलिस स्टेशन की पुलिस पूरे दलबल के साथ मौके पर अग्निशमन दल के लोगों के साथ आग बुझाने में लगी है एवं  लोगों के आवाजाही के लिए मार्ग बदल दिया हैं। राजमार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट