भिवंडी में बिजली चोरी मामले में चार के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज।

 भिवंडी । भिवंडी क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध टोरेंट पावर कंपनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी करने वाले 4 बिजली चोरों के विरुद्ध शांतिनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला काटई बाग स्थित घरत के रहने वाले बंगले में चोरी से बिजली आपूर्ति कर 9 हजार 390 यूनिट बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें कंपनी में 1लाख 76 हजार 694 रूपय बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार दरगाह रोड के समरू बाग स्थित मोहम्मद अपार्टमेंट में रहने वाले अब्दुल रऊफ अब्दुल गनी मोमिन के घर में  अवैध रूप से से बिजली  आपूर्ति कर 4 हजार198 यूनिट बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसमें  69 हजार 840 रूपये की बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इसी प्रकार क्वार्टर गेट स्थित जैद अहमद निसार अहमद मोमिन के घर पर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति कर 8 हजार 367 यूनिट बिजली चोरी का मामला टोरेंट कंपनी ने पकड़ा है जिसमें 1लाख 68 हजार 225 रुपये बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। चौथा निजामपुर वंजारपट्टी नाका स्थित वकील अहमद उस्मान अंसारी के घर में चोरी से बिजली आपूर्ति कर 80 हजार413 यूनिट बिजली की चोरी करने पर 1लाख 66 हजार 370 रूपये की बिजली चोरी का मामला टोरेंट कंपनी ने पकड़ा है।उक्त सभी बिजली चोरी के मामले में टॉरेंट पर पावर कंपनी ने बताया कि उन्होंने चारों लोगों को बिजली बिल भरने के लिए बार-बार नोटिस दिया, लेकिन उक्त सभी आरोपी बिजली बिल भरने में टालमटोल करते रहे।अंतत  टोरंट पावर कंपनी प्रशासन ने शांति नगर पुलिस स्टेशन में चार बिजली चोरों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कराया है। उक्त मामले में शांतिनगर पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तारी के संकेत दिए हैं।  मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट