औद्योगिक ईकाई युपीएल में हुई महाकाल की प्राणप्रतिष्ठा, विधिवत वेदमंत्रों से नवग्रह वास्तु पूजन हवन के साथ यज्ञ संपन्न

पालघर.। औद्योगिक शहर बोईसर तारापुर की नामचीन प्लाँट न.E-51की कारखाना युपीएल में स्थापित मंदिर के  प्राचीन मुर्तियों का विधिविधान से विर्सजित करने के बाद तीन दिन तक चले वेदमंत्रों से नवग्रह,वास्तु,हवन पूजा के साथ नगर भ्रमण में घंटा शंखनाद एवं जयकारे के विशेष कार्यक्रम के पश्चात भगवान महाकाल की स्थापना की गयी।

         बतादें कि पूर्व की कंपनी पंजाब केमिकल को बंद होने के पर युपीएल ने खरीदने के बाद फिर से चालू किया। चूंकि मंदिर की  मूर्तियां प्राचीन होने के साथ खंडित सी हो गयी थी जिसके लिए पुरे सम्मान सहित उन्हें गुजरात के नर्मदा नदी में प्रवाह करने के बाद ज्योतिष गणनानुसार नये तरिके से भगवान महाकाल का स्थापना वैदिक परंपराओं के अनुसार मुख्य यज्ञार्चाय पं. ओंकारनाथ उपाध्याय एवं उनके सहयोगी पुरोहितों द्वारा पूजन पाठन एवं यजमानों द्वारा हवन तर्पण के बाद संपन्न हुआ है। वही देर रात तक सांस्कृतिक भक्ति संगीत के कार्यक्रम का लोगों ने खुब आनंद लिया।

      युपीएल कारखाने में तीन दिवसीय चली भक्ति मय पूजन यज्ञ कार्यक्रम में कारखाने के मुख्य यजमान के रुप में वी.पी.मैन्युफैक्चरिंग इंडिया सुबोध नाथ जोशी, डीजीएम मैनुफैक्चरिंग शरद पी.संखे, प्रोडक्शन मैनेजर विनायक सापरे,एच.आर.पर्सनल अमेय जोशी, एसिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी वापी जी.वाय भोरे,एडमिनिस्ट्रेशन हेड स्वामी नाथ पाण्डेय, सिक्योरिटी आफीसर बृजेश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने लगातार तीन दिनों तक यज्ञशाला में हवन तर्पण करते हुए पुरोहितों से आर्शिवाद एवं महाभंडारे के बाद यज्ञदेवता का आशिष लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट