धूमधाम से मनाया गया बसपा के बाहुबली विधायक का जन्मदिन साथ ही हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

मऊ बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का 59 वां जन्मदिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मऊ गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल में मनाया गया मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की मऊ के जहांगीराबाद अंसारी स्कूल के मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया सामूहिक विवाह में 51 जोड़ों का विवाह कराएगा विवाहित जोड़ों को दहेज में आए हुए अतिथियों के लिए जलपान भोजन की भी व्यवस्था कराई गई थी इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा नेता व विधायक मऊ के बड़े बेटे पास अंसारी ने कहा कि मऊ के आवाम और प्यार आशीर्वाद के बदौलत हमारे पिता मुख्तार अंसारी सकुशल है भाजपा ने उन्हें मरवाने और साजिश कर फर्जी मुकदमे में फंसाने का हर संभव प्रयास किया उन्होंने कहा कि मऊ के जनता के लिए अंसारी परिवार हमेशा समर्पित रहेगा उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जो समाज को बांट कर भाई से भाई को लड़ा कर धर्म की आड़ में दंगे फसाद करा कर फिर से सत्ता में आना चाहते हैं उसके मंसूबों पर इस बार बसपा और सपा का महागठबंधन पानी फेर देगा इस कार्यक्रम में नगर पालिका के चेयरमैन तय्यब पालकी साहिब बसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बृजेश जयसवाल संजय नगर आनंद यादव चंद्रशेखर मिट्ठू राजभर संजय सिंह एजाज अंसारी शाहिद अली आदि लोग उपस्थित थे गाजीपुर में भी इस उपवास में वरिष्ठ लोगों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख साधन राय और राय ने किया बैठक में वक्ताओं ने उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर राम गोविंद राय पूर्व सांसद और विधायक जी के बड़े भाई अफजाल अंसारी शंभू यादव अजय यादव चंदा खान गोवर्धन बलराम पटेल आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट