एस वी ड़ी गुरुकुल महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 26, 2019
- 595 views
दुमदुमा, जौनपुर । जौनपुर जनपद के दुमदुमा स्थित एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता श्री प्रेमनाथ पांडेय जी ने की।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अमर उजाला के पत्रकार श्री संतोष दीक्षित और श्री संतोष पांडेय (दैनिक जागरण) और श्री प्रणय तिवारी (हिंदुस्तान), प्रवक्ता श्री ठाकुर प्रसाद तिवारी व विजयप्रकाश शुक्ला ने ,उपस्थित छात्र-छात्राओं व क्षेत्रीय लोंगो को गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए देश की महान विभूतियों जिनकी वजह से हमारे देश को स्वतंत्रता मिली और हमारा गणतंत्र शुरू हुआ,के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचारों को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में श्री तुलसीराम तिवारी, श्री दयाराम पांडेय , श्री विनोद पांडेय श्री रामसागर तिवारी वीर विक्रम सिंह आदि सम्मानित क्षेत्रीय लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्तिप्रेरक कार्यक्रमों का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया ।
अंत मे एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी जी तथा श्री राकेश तिवारी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरत बताया जिससे आने वाली पीढ़ियां हमारे देश की महान विभूतियों के बारे में जान सकें और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश को आगे ले जाने में तथा गणतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें।
रिपोर्टर