सिपाही ने जान पर खेलकर किशोरी को बचाया, हर तरफ हो रही तारीफ

वाराणसी । बनारस में एक सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर एक किशोरी को बचाया। जिस कारण पूरे इलाके में उसकी चर्चा हो रही। सभी लोग सिपाही की तारीफ कर रहे है। 

रोहनिया थाना अंतर्गत सागरपुर दरेखू निवासी मन्ना राजभर की पुत्री नीतू (16) गांव के बाहर पुराने कुएं की जगत पर वह खुरपी की धार तेज करने के लिए उसे रगड़ रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह कुएं में गिर गई सूचना पर रोहनिया इंस्पेक्टर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे लेकिन किसी की कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं हुई। इसी बीच मौके पर पीआरवी से आए सिपाही सौरभ कुशवाहा रस्सी लेकर कुएं में उतरे और नीतू को बाहर निकाला निजी अस्पताल में भर्ती नीतू की हालत स्थिर बताई गई है। वहीं, इंस्पेक्टर रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उच्चाधिकारियों से उन्हें पुरस्कृत कराया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट