चंदौली में किशोरी से छेड़खानी पर बवाल, लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर लगाई आग, फोर्स तैनात

वाराणसी । यूपी के चंदौली में एक किशोरी से पड़ोसी युवक के छेड़खानी करने और जहर देकर मारने की अफवाह के बाद बवाल हो गया। सैकड़ों लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगा दी। बाइक और साइकिल जला दी।

इस बीच आरोपी पूरे परिवार के साथ भाग निकला। सूचना मिलते ही एएसपी देवेंद्र नाथ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किशोरी को सीएचसी पहुंचाया।

इस बीच डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी संतोष सिंह ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जिले के तेनुवट गांव में आरोपी युवक जावेद उर्फ रिंकू और पीड़ित किशोरी का मकान आमने-सामने है। परिवार वालों के अनुसार आरोपी चार दिन से अपने मकान की छत पर चढ़कर अश्लील हरकतें कर रहा था। रविवार को भी छत से किशोरी से अश्लील हरकतें और इशारे कर रहा था। किशोरी ने यह बात अपनी मां को बता दी।

पीड़िता की मां युवक को समझाने के लिए आरोपी के घर गई थी। घर वालों का कहना है कि तभी युवक और उसकी मां-बहन उसकी बेटी को जबरन घर में ले गए और उसकी पिटाई करने के बाद जहर दे दिया। किशोरी के घर वालों का कहना है कि लोगों के जुटने पर आरोपी खुद अपने घर में आग लगाकर पिछले दरवाजे से भागा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट