
वाराणसी में जयशंकर प्रसाद की प्रतिमा डीएम पोर्टिको में रखकर वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Jan 30, 2019
- 161 views
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज वकीलों द्वारा बनारस के इतिहास में अनोखा प्रदर्शन करते हुए जयशंकर प्रसाद की 130 वी जयंती के उपलक्ष में बनारस में पंडित जयशंकर प्रसाद की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए एक अनोखे तरीके से अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया जयशंकर प्रसाद की जो प्रतिमा घर में धूल फांक रही है आज अधिवक्ताओं ने उसे लाकर डीएम पोर्टिको में रंग दिया माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया डीएम के अनुपस्थिति में एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा मांग किया कि बनारस में जयशंकर प्रसाद की प्रतिमा तत्काल स्थापित किया जाए पूर्व मंत्री नित्यानंद राय ने धरना की अगुवाई की आश्चर्य व्यक्त किया कि कामायनी के रचनाकार अतुलनीय निबंधकार उपन्यासकार कवि लेखक जो बनारस की मिट्टी की उपज है को बनारस कैसे भूल सकता है एक तरफ प्रेमचंद और तमाम साहित्यकारों की मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी है तो छायावादी युग के स्तंभ की मूर्ति ना लगना एक प्रकार का भेदभाव है जानकारी के लिए बता दें कि उनके प्रति उनके घर सराय गोवर्धन मैं एक प्रतिमा 10 साल से बन कर रखी है लेकिन उसे किसी चौराहे पर जगह नहीं मिल पा रही है आज जयशंकर प्रसाद की 130 वीं जयंती है धरना और प्रदर्शन में सेंट्रल बार के महामंत्री बृजेश मिश्रा पूर्व महामंत्री बनारस बार नित्यानंद राय आशीष सिंह प्रवीण मिश्रा मनीष वर्मा आदि रहे
रिपोर्टर