यूपी कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने वाले आरोपित अजय सिंह पीयूष की जमानत मंजूर

वाराणसी कचहरी जिला झज्जर सील पाठक की अदालत नहीं यूपी कॉलेज में टीचर आवास के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपित अजय सिंह और पीयूष की जमानत अर्जी मंजूर कर ली अदालत ने 30 ₹30000 की दो जमानती एवं बंद पद देने पर रिहा करने का आदेश दिया अदालत के में बचाव पक्ष की ओर से बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अनुज यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन शर्मा ने पक्ष रखा अभियोजन के अनुसार वादी विजय बहादुर सिंह ने 24 मई 2018 को शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि आरोप था कि यूपी कॉलेज परिसर में स्थित टीचर आवास के गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है इस मामले में विवेचना के दौरान रोहित उर्फ नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने आरोपी बनाया था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट