
भू माफियाओं व उन्हें संरक्षण देने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच कराने की मांग
- Hindi Samaachar
- Feb 05, 2019
- 651 views
कल्याण ।। भू माफियाओं व उन्हें संरक्षण देने वाले भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय आदिवासी समाजसेवी तथा परहित चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में काफी सालों से न्याय की मांग हेतु लड़ाई लड़ रहे है।परंतु बुधरानी एंड कंपनी अपने पैसे और रूसूख के बल पर मामले को दिशाहीन करने की कोशिश कर रही है।जिससे आदिवासियों को आज तक न्याय नही मिल पाया है ।हालांकि गुप्ता ने कहा कि जबतक आदिवासियों की जमीन वापस नही लौटाई जाती तबतक उनकी न्याय की लड़ाई चलती रहेगी।
गुप्ता ने बताया कि कांबा के वाघेरा पाडा स्थित आदिवासी लोगों की जमीन को हड़पने वाले प्रकाश बोधरानी ने राजस्थान से किसान होने का प्रमाण पत्र हासिल किया था।परंतु जांच के बाद उनके किसान परमान पत्र को फर्जी घोषित किया गया है।जिसके आधार पर उन्होंने 65 एकड़ जमीन और भी हथियाई है।जब उन्होंने इस मार्फत जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर उन्हें महाराष्ट्र सरकार के 2011 जीआर के बारे में बताया जिसमय क्रिमिनल ऑफेंस के तहत अलग आलग संबंधित मामले को एक साथ सुनवाई करने का प्रवधान किया गया है।जिसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी से स्पेशल क़धिकार्य नियुक्त करने की मांग की है।गुप्ता ने बताया कि केस नंबर आरटीएयस क्रंमांक 47/13 के तहत एक व्यक्ति का किसान प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर जमीन को सरकार ने जमा करनेवका आदेश जमा किये थे।गुप्ता ने कहा कि एक ही अधिकारी एक जैसा प्रकरण और दोनों मामले में आदेश विपरीत दिया गया ऐसा क्यों ।गुप्ता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में अधिकारोयों के खिलाफ जांच कराने की मांग की है।
रिपोर्टर