
वाराणसी में छुट्टा पशुओं से फसलों की हो रही बर्बादी के खिलाफ़ सौपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Feb 05, 2019
- 186 views
वाराणसी में पशुओं से फसलों की सुरक्षा की मांग तथा मोदी और योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और किसान सभा वाराणसी के तत्वाधान में किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा बेइंतेहा फसल बर्बादी किसानों को तबाह करने के कगार पर कर दिया है भाजपा की मोदी योगी सरकार द्वारा गोवंश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध तथा पशु व्यापार पर रोक लगाने और पशु खरीद बिक्री करने वाले किसानों और व्यापारियों पर गोगुंदा द्वारा हमले और पुलिस उत्पीड़न के कारण गाय बछड़े 1 पशु छुट्टा घूम रहे हैं और इनकी तादाद खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही है यह सारी फसलों को चल रहे हैं तथा तहस-नहस कर रहे हैं यही नहीं हिंसक हो रहे इन पशुओं ने अब तक सैकड़ों किसानों को भी मार डाला है आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर तमाम किसानों ने योगी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ राजातालाब पंचकोशी रोड से जुलूस निकालकर राजातालाब तहसील पर जाकर एसडीएम राजातालाब को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा और सरकार को चेताया अगर छुट्टा पशुओं और रिंग रोड फेज 2 के मुआवजे को लेकर जब तक प्रदेश और देश की सरकार किसानों के हित में काम नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन करता में मुख्य रूप से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से हीरालाल पाल रामधनी वर्मा पंचायत प्रतिनिधि योगीराज पटेल और भाई लाल विक्रम पटेल मोनू मौर्य बहादुर राजभर आदि सैकड़ों किसानों ने मार्च निकालकर तहसील तक धरना प्रदर्शन किया
रिपोर्टर