
वाराणसी में आज शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Feb 06, 2019
- 191 views
वाराणसी में आज दिनांक 6 /2/ 2019 से लेकर 12 फरवरी तक महा हड़ताल का आयोजन किया गया शिक्षकों की मांग थी कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन व हड़ताल जारी रहा है रहेगा आज पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर ब्लाक संसाधन केंद्र आराजी लाइन वाराणसी पर हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित होकर बीआरसी तहसील राजातालाब विकास खंड कार्यालय आराजी लाइन जाकर कार्य एवं कार्यालय को बंद कराया वक्ताओं ने कहां की हड़ताल जब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों पर सूबे की योगी सरकार नहीं मान लेती तब तक हम लोगों का आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ आराजी लाइन के अध्यक्ष श्री श्याम नारायण सिंह ने किया मुख्य रूप से मंत्री विश्वास पांडे उपाध्यक्ष डॉक्टर बैजनाथ पांडे विशिष्ट बीटीसी के अध्यक्ष यशोवर्धन त्रिपाठी श्यामलाल वर्मा मुन्ना लाल सिंह विवेक सिंह वीरेंद्र सिंह सुनील सिंह चंदन सिंह चंदन पांडे अरविंद सिंह वीरेंद्र मिश्र संतोष भारतीय सुलेखा गुप्ता रेखा सिंह प्रमिला मिश्रा मीना दयाल मनाली राय आरती प्रभा अनीता मिश्रा रूबी सैन अनिल तिवारी आनंद राज देव राम राम दुलार बजरंगी लाल सतीश चौधरी अभिलाष श्रीवास्तव प्रमोद पटेल शाश्वत सिंह राजेश श्रीवास्तव इश्तियाक अहमद अंसारी और जहीर अब्बास राज्य कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे
रिपोर्टर