रेलपटरी टूटने से हड़कंप

गाजीपुर : सादात क्षेत्र के हुरमुजपुर गांव के समीप उदन्ती नदी के पास 104 किलोमीटर संख्या पर शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे  रेलपटरी टूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल एक राहगीर की नजर अचानक टूटी रेलपटरी पर पड़ी। राहगीर ने तत्‍परता दिखाते हुए इसकी जानकारी गेटमैन सत्येंद्र कुमार को दी। इसके बाद गैटमैन ने तुरंत सूचना स्टेशन व पीडब्लूआई को दी। इस दौरान कोई  भी ट्रेन का आवागमन अगल बगल के किसी स्टेशन पर नहीं था। करीब पैंतालीस मिनट मे  रेलपटरी को मरम्मत कर ओके कर दिया गया। स्टेशन मास्टर के राजनरायण ने बताया रेल पटरी को ठीक कर लिया गया है अच्‍छी बात यह है कि इससे  कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट