विस्फोटक के साथ मां-बेटे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 09, 2019
- 456 views
यूपी :वाराणसी और मिर्जापुर में डेटोनेटर मिलने का मामला अभी सुलझा ही था कि यूपी के सोनभद्र में विस्फोटक पदार्थ का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी में कर एक महिला को हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे डूमरडीहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने डॉयल 100 को सूचना दिया कि अनवर मस्तान के घर के सामने जायलो कार खड़ी है। उसमें विस्फोटक सामग्री रखा हुआ है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने कार की जांच किया तो उसमें विस्फोटक पदार्थ मिला।
घर के पीछे लगभग 20 मीटर दूरी पर स्थित कूप के पास अलग-अलग बोरी में एक्सटेंडर थिन डाइवायर 2 बंडल, 249 डेटोनेटर फ्यूज लगा, एक ब्लास्टिंग बॉक्स, एक किलोग्राम एक्सप्लोसिव पाउडर समेत अन्य विस्फोटक सामग्रियां मिली।
उन्होंने बताया कि कोतवाल विनोद यादव की तहरीर पर पकड़ी गई शमीमा खातून, उसके बेटे बेलाल खां और फरार अनवर मस्तान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से विस्फोटक पदार्थ कहां से लाए थे और उसका प्रयोग कहां करने वाले थे के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कहा कि फरार आरोपी की पकडने के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर