पट्टीनरेंद्रपुर में दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
- Hindi Samaachar
- Feb 09, 2019
- 355 views
जौनपुर।सरपतहाँ क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष। पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट जिसमें पेंट विक्रेता शिव कुमार अग्रहरी के पिता फूलचंद अग्रहरी उम्र 50 वर्ष के सिर में काफी चोटें आई। मामला यह था कि शिव कुमार अपने नए घर के बगल में बालू रखे थे वहां पर दूसरे वर्ग की महिलाएं शौच करने के लिए आती थी। बार बार मना किया गया तो विपक्षियों ने एकजुट होकर शिव कुमार के घर पर बंदूक चाकू बल्लम आदि लेकर आ धमके रात के समय में बीच बचाव हो गया परंतु शनिवार दिन में करीब 11:30 बजे इन सबने ने एकजुट होकर पेंट विक्रेता शिव कुमार के ऊपर हमला बोल दिया और दुकान में घुसकर काफी तोड़फोड़ किया जिससे लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की विधिवत जांच कर मुल्जिमानो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। सुबह से लेकर शाम तक पुलिस का एक जत्था तैनात कर दिया गया। विपक्षी लोग अपना पालतू जानवर खेतों में छोड़ देते थे जिससे काफी नुकसान हो जाता था शिकायत करने पर यह लोग विरोध भी करते थे और यह भी कहते थे जो हमारे खिलाफ करना हो वह सब कर लीजिए हमारा कोई कुछ नही कर सकता। मारपीट के चलते आम लोगों को भी चोटें आई हैं।
गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व इन्ही लोगों द्वारा सरपतहां थाने के कांस्टेबल लल्लन को भी घेर लिया गया था जिससे उन्हें वापस जाना पड़ा कारण यह था कि स्थानीय लोगों की मांग पर सिपाही लल्लन इन्हें वहाँ पर मुर्गा काटने से मना करने गए थे लेकिन इनकी दबंगई के कारण सिपाही को वापस आना पड़ा था।
रिपोर्टर