
इरादे हो नेक तो मंजिल दूर नहीं
- Hindi Samaachar
- Feb 09, 2019
- 168 views
वाराणसी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गाजियाबाद के अंशु अग्रवाल ने अंशु अग्रवाल ने साइकिल राइडिंग करके 4 दिन में तय किया गाजियाबाद से वाराणसी की दूरी अंशु अग्रवाल ने कहा कि फिटनेस पर देता हूं बहुत जोर साईकिल चलाने से होता बहुत फायदा उन्होंने लोगो से कहा की रोज एक घंटा निकाल कर अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए अंशु अग्रवाल बी एच यू से 1999में पास आउट है उन्हों ने इसके अलावा पहले भी जयपुर से शिमला की दूरी साईकिल से पार किया था
रिपोर्टर