इरादे हो नेक तो मंजिल दूर नहीं

वाराणसी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गाजियाबाद के अंशु अग्रवाल ने अंशु अग्रवाल ने साइकिल राइडिंग करके 4 दिन में तय किया गाजियाबाद से वाराणसी की दूरी अंशु अग्रवाल ने कहा कि फिटनेस पर देता हूं बहुत जोर साईकिल चलाने से होता बहुत फायदा उन्होंने लोगो से कहा की रोज एक घंटा निकाल कर अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए अंशु अग्रवाल बी एच यू से 1999में पास आउट है उन्हों ने इसके अलावा पहले भी जयपुर से शिमला की दूरी साईकिल से पार किया था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट