
वाराणसी में जंसा थाना अंतर्गत ट्रक के धक्के से हुई एक व्यक्ति की मौत
- Hindi Samaachar
- Feb 10, 2019
- 232 views
वाराणसी में आज जंसा थाना अंतर्गत जनसा बाजार आज सुबह 6:30 बजे रामेश्वर पंचकोशी रोड पर हाथी बाजार निवासी शमशेर आलम उम्र 55 वर्ष एक दर्दनाक हादसा होने से ट्रक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई इस मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल कायम हो गया मौत की सूचना पाकर परिवार के लोगों ने आज सुबह ही रामेश्वर जनसा रोड जाम कर दिया काफी समझाने बुझाने पर क्षेत्राधिकारी सदर और एसडीएम राजा तालाब ने मौके पर आकर भीड़ को काबू किया और भीड़ को समझाने का काम किया परिवार जन को एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया कि मृतक के पत्नी के लिए एक विश्वा आवंटन की भूमि आकस्मिक निधन पर ₹30000 का मुआवजा सरकार के तरफ से दिलाने का आश्वासन दिया प्रशासन ने ट्रक को कब्जे में लेकर खलासी को गिरफ्तार कर लिया
रिपोर्टर