
महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में राकांपा का प्रांत कार्यालय पर विशाल मोर्चा।।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2019
- 613 views
भिवंडी। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में भिवंडी शहर जिला राकांपा अध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व में अशोकनगर गेट से भिवंडी प्रांत कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला गया जिसमें भाजपा और प्रधानमंत्री के विरोध मे जम कर नारे लगाए गए । मोर्चे को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा - शिवसेना सरकार के मनमानी कामकाज के कारण नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा सरकार जनता की दिशा भूल करने के लिए रोज नए-नए योजनाओं की घोषणा कर रही है, लेकिन उन योजनाओं को पूरा नहीं किया जा रहा है तथा अपनी झूठी लोकप्रियता को दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्दबाजी में जीएसटी और नोटबंदी लागू कर देश को बड़ा नुकसान पहुंचाने के साथ साथ भ्रष्टाचार किया है। जिसके कारण आज उद्योग और व्यवसाय जगत को बड़ा नुकसान हुआ है इसके कारण बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है और देश में बेरोजगारी का आंकड़ा सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
किसान, बुनकर और मजदूर बेहद परेशान हैं। इस फेकू सरकार के विरोध में आज रांकापा ने हल्ला बोल मोर्चा निकालकर देश की जनता के सामने इन भ्रष्टाचारियों की पोल खोल दी है। देश की भाजपा मोदी सरकार ने जनता को अच्छे दिन लाने का झूठा वादा कर जनता के साथ धोखा व ठगी की है, आने वाले चुनाव में जनता भाजपा और शिवसेना को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मोर्चे में जिला कार्याध्यक्ष अनिल फडतरे, महिला शहर अध्यक्ष स्वाति कांबले, जईम बनारसी, मुमताज अंसारी, साकिब मोमिन, असद वामिक इकराम, हारून खान ,शाहब अरब, अनवर अंसारी, शेरू भाई शेख सहित राष्ट्रवादी के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे।
रिपोर्टर