
भिवंडी में तडीपार गुंडा गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2019
- 511 views
भिवंडी। शहर के विविध अपराधों में सहभागी होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त ने एक शातिर गुंडे पर दो वर्षों के लिए तडीपार की कार्रवाई की है।परंतु तडीपार की समय सीमा समाप्त नहीं होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर शातिर अपराधी शहर में घूम रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को होने पर इस गुंडे को मंगलवार की मध्यरात्रि शांतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेश बाबू अंसारी ( २२ निवासी . बिलाल नगर ) नामक तडीपार गुंडे पर पुलिस उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उसे दो वर्षों के लिए ठाणे ,मुंबई शहर जिले में रहने के लिए तडीपार कर दिया था। परंतु उसकी तडीपार की समय सीमा समाप्त होने के पूर्व ही अनुमति लिए बगैर वह शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए प्रयास कर रहा था जिस के संदर्भ में शांतीनगर पुलिस स्टेशन को सूचना मिलते ही जाल बिछा कर अशरफ कंपाउंड स्थित उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर