
वाराणसी में राज्यपाल ने किया लोकबंधु राजनारायण स्मृति सिलावट का अनावरण
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2019
- 247 views
वाराणसी जंसा थाना अंतर्गत लोकबंधु राजनारायण जी की जन्म स्थली गंगापुर स्थित मोती कोर्ट में आज राज्यपाल ने गंगापुर में स्थित नवसृजित लोकबंधु राजनारायण इंटर कॉलेज पर आयोजित राजनारायण प्रजातांत्रिक लोकतांत्रिक और देश की राजनीतिक के विषय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक विशिष्ट अतिथि विद्यापीठ के कुलपति पीएन सिंह राधे मोहन सिंह सीताराम शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें राज्यपाल ने कहा कि आज की जो राजनीतिक व्यवस्था है वह निंदनीय है पहले के राजनीतिक परिचर्चा ऐसी नहीं थी लोग सदन में जाते थे और आपसी भाईचारा का संदेश जाता था विपक्ष में बैठकर भी लोग विपक्ष से काम करा लिया करते थे लेकिन अब ऐसी व्यवस्था नहीं है अभी कुछ दिन पहले विधानसभा का सत्र चल रहा था कुछ विधायक मुझ पर कागज का गोला फेंक रहे थे उसी में से एक विधायक नहीं सदन में ही बेहोश हो गए मैं तुरंत अस्पताल के लिए भेजा और फिर उनका कुशल क्षेम पूछने के लिए अस्पताल में उनको देखने भी गया राज नारायण जी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने इंदिरा गांधी से चुनाव हार कर भी खाली हाथ नहीं बैठे और कोर्ट में गए और वहां से जीत कर आए और इंदिरा गांधी को चुनाव में हराने का काम लोकबंधु राजनारायण जी ने किया राज नारायण जी ऐसे व्यक्ति थे ऐसे राजनेता अब नहीं होंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ छैलू सिंह प्रदीप कुमार सिंह रविंद्र सिंह सुरेश सिंह सुशील सिंह छेदी यादव अध्यक्ष तहसील बार राजातालाब वाराणसी सर्वजीत भारद्वाज तमाम शिक्षक और छात्र उपस्थित थे
रिपोर्टर