युवा नेता जितेन्द्र देशमुख के हाथों किया उदघाटन

हाल ही में उलवे सेक्टर १९ स्थित ‘संविधान चौक’ का उदघाटन युवा नेता जितेन्द्र देशमुख के हाथों किया गया. उक्त समारोह का आयोजन समाजसेवी संस्था ‘अजिंक्य भीम ज्योत सेवा संघ’ द्वारा किया गया था. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष – प्रमोद अभिमान शिंदे के आलावा संस्था के अन्य पदाधिकारी श्रीकांत मनवर, निशांत मोरे, राहुल मनोहर, विकास पांडे, विवेक पाटील, पंकज जैसवाल, अफरोज अंसारी, विशाल म्हात्रे व स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट