अवैध सामग्री के साथ पकड़ा गया छात्र।

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के पटैला मे स्थित ग्रामीण विकास इंटर कॉलेज पटैला मखदूमपुर परीक्षा केंद्र में हुआ छात्र का रेस्टीकेशन। दिनांक  12 /2/ 2019 दिन मंगलवार को इंटरमीडिएट का छात्र सामान्य हिन्दी का पेपर देते हुए अवैध सामाग्री के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक सतीश विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक को दी। छात्र का प्रश्न पत्र संकेतांक302 जिसका रोल नंबर 1881996 छात्र का नाम विकास यादव वर्तमान में ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन का छात्र है जिसका सेंटर ग्रामीण विकास इंटर कॉलेज पटैला मखदुमपुर मे आया हुआ है।परीक्षा केंद्र पर सामान्य हिंदी का पेपर दे रहा था छात्र। निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया परीक्षार्थी। जिसको परीक्षा केंद्र के आ0जा0दल व कक्षनिरीक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापक के द्वारा पकड़ी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट