वाराणसी स्वर्णकार संघ व सराफा एसोसिएशन द्वारा कैंडल मार्च के साथ शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

आज वाराणसी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सैकड़ों सर्राफा व्यवसायियों और कारीगरों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी से सूर्या आज भैरव रेशम कटरा गोविंद पुरवा होते हुए चौक थाने तक मोमबत्ती जलाकर पैदल मार्च करते हुए वंदे मातरम इंकलाब जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के जयघोष के साथ एक जनसभा करते हुए पाकिस्तान के इस घृणित कार की निंदा कि इसके साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान में है वीर जवानों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र को जूठा अंत में सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया इस मौके पर प्रदुमन अग्रवाल रवि शराब सुरेंद्र सोनी मानिक राव पाटिल विजय तिवारी गणेश कसेरा श्याम सुंदर सिंह सुमित वर्मा श्याम जी शराब पंकज सर आप कमल कुमार किशोर कुमार सेठ मुन्ना उमेश उपाध्याय संतोष सेठ जनरल गोपाल उपाध्याय अभिषेक सिंह संतोष पाटिल पाटिल महेश सिंह जय किशन सिंह रिंकु मनोज सिंह अनिल वर्मा उमेश वर्मा संदीप पांडे अरुण पाल राजेश कुमार सेठ व्यापारी और नागरिक मौजूद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट