वाराणसी के रोहनिया पुलिस ने पकड़ा अवैध पिस्टल के साथ दो अपराधियों को

वाराणसी में रोहनिया पुलिस ने दो अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा अभियुक्त को श्रीमान पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रोहनिया पीआर त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग और अवैध शराब के अभियान के क्रम में दिनांक 14 फरवरी को थाना रोहनिया एसएसआई महमूद आलम अंसारी मैं हमराही पुलिस बल कांस्टेबल अनूप कुशवाहा व कांस्टेबल प्रशांत तिवारी के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम राजातालाब टेंपो स्टैंड के पास पहुंचने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साहब जमुना रोड पर स्थित एक पब्लिक स्कूल के पास आम के बगीचे में दो नाराज व्यक्ति असलहा लिए हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए मुख्य स्थान पर आकर पास के ही आम के बगीचे की ओर इशारा करके बताया कि साहब दोनों व्यक्ति उसी बगीचे में है और वापस चला आया अपने को छिपाते बगीचे में प्रवेश किए जैसे ही पुलिस उनके करीब पहुंची कि दोनों आम के पेड़ के नीचे बैठे हुए व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस की तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नंबर 1 सुरेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पटेल पुत्र बनारसी सिंह ग्राम शांता पुर थाना रोहनिया वाराणसी नंबर 2 अरविंद विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा ग्राम जख्मी थाना रोहनिया वाराणसी बताया दोनों के पास से डबल बैरल की ईगल मेड अमेरिका मॉडल और एक ऑटोमेटिक पिस्टल 9राउंड और इसके साथ ही 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए गिरफ्तारी करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक रोहनिया पीआर त्रिपाठी एसएसआई महमूद आलम अंसारी थाना रोहनिया कसाई सुरेश कुमार सिंह थाना रोहनिया व्यवसाई इंदु कांत पांडे थाना रोहनिया श्री प्रकाश सिंह चौहान थाना रोहनिया कांस्टेबल अनूप कुशवाहा थाना रोहनिया कांस्टेबल प्रशांत तिवारी थाना रोहनिया प्रमुख रूप से टीम में शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट