
भांडुप मे दिया गया शहीदों को श्रद्धांजलि
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Feb 16, 2019
- 600 views
मुंबई - भांडुप पश्चिम के शहीद जयवंत पाटील उद्यान मे पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया था। अपने देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिये काफी भारी मात्रा मे महिला और पुरूष एकत्रित हुये थे।
इसमें विभिन्न संगठनों के लोग और आर्मी से रिटायर्ड सेनिको ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सबके आँखों मे शहीदो के प्रति दर्द झलक रहा था। सैनिक जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर मनोरमा यादव - चेयरमैन एस एस एस एसोसिएशन, राजन यादव- आयोजक थे । हिंदी समाचार के तरह शहीदों को नमन करते हुये दो लाईन
भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहाँ हम तुम,
वहाँ कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी..।
रिपोर्टर