
टीबी रोगियों की खोजबीन के लिए 18 - 28 जून तक विशेष पखवारा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 13, 2018
- 302 views
भदोही । कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों संग बैठक ली।
इस दौरान डीएम ने कहा कि दो सप्ताह या दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी आना टीबी का संकेत है। ऐसे में बलगम की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। टीबी रोगियों के खोज को 18 जून से 28 जून तक विशेष पखवारा मनाया जाएगा ।
जिले में कुल 19500 घरों में भ्रमण कर एक लाख 70 हजार जनसंख्या का स्क्रीनिंग किया जाएगा, इसके लिए 54 टीमें बनायी गई है। जनपद में 14 सुपरवाइजर, आठ एमओटीसी लगाए गए हैं, जो सुबह आठ से दो बजे तक एएफबी की जांच करेंगे और दो बजे से सात बजे तक रिपोर्टिंग करेंगे। टीम हर घर के प्रत्येक सदस्य से मिलकर संभावित लक्षणों जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, वजन कम होना, बलगम में खून आना आदि जानकारी लेंगे। संभावित मरीजों का बलगम प्राप्त कर जांच के लिए डीएमसी पर ले जाएंगे। इस कार्य के लिए कुल 16 सेंटर बनाए गए हैं। टीबी रोग छूने से नहीं फैलता, हर व्यक्ति को अपने जीविको पार्जन का अधिकार है। इसमें एमओआईसी अपनी अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर सीडीओ हरिशंकर सिंह, सीएमओ डा. सतीश सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर