
वाराणसी में मोहन शर्मा चौराहे पर अमर शहीद जवानों का आया पार्थिव शरीर क्षेत्री य लोगों ने दिया श्रद्धांजलि
- Hindi Samaachar
- Feb 16, 2019
- 197 views
वाराणसी में रोहनिया मोहनसराय बाईपास हाईवे स्थित चौराहे पर शनिवार को सुबह 6:00 बजे अमर शहीद जवान देवरिया के विजय कुमार मौर्या तथा बनारस के चौबेपुर के तोहफा पुर गांव के निवासी रमेश यादव तथा चंदौली जिला के बहादुरपुर गांव के निवासी अवधेश यादव सहित तीन अमर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने वाहन से मोहनसराय चौराहे पर लाल आया जिसके दौरान मोहनसराय पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एमपी सिंह सीओ सदर अनिल कुमार मोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने अमर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया तथा क्षेत्रीय जनता के साथ तिरंगा झंडा लेकर रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल उदय सिंह अजय दुबे उमाशंकर गुप्ता श्याम जी गुप्ता राम गुप्ता दया शंकर पांडे पंकज मिश्रा वीरेंद्र उपाध्याय गोपाल यादव राजेश राजभर छेदी लाल गुप्ता सुधीर यादव चंदन गुप्ता चंदन सिंह चंदेल मुस्ताक हाशमी हिंदी समाचार संवाददाता भारत माता की जय अमर शहीद जवान अमर है इत्यादि नारा लगाते हुए श्रद्धांजलि लोगों ने अर्पित की इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा अमर शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा लगाते हुए अलग अलग गाड़ियों में रखकर उनके गांव रवाना किए
रिपोर्टर