
वाराणसी में पंचतंत्र में है जीवन प्रबंधन के गुण सूत्र,,, प्रोफेसर राकेश उपाध्याय
- Hindi Samaachar
- Feb 16, 2019
- 220 views
वाराणसी में भारत अध्ययन केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला पंचतंत्र में माहवारी सिद्धांत के दूसरे दिन पंचतंत्र के बंदगी पक्ष पर विद्वानों के अपने विचार व्यक्त किए प्रोफेसर राकेश कुमार उपाध्याय नेतृत्व में जीवन मूल्य के गुणों में प्रबंधकीय तत्वों की चर्चा करते हुए बताया कि पंचतंत्र की कहानियों में छोटे-छोटे उपायों द्वारा बड़े कार्य संपादित करने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने बताया कि पंचतंत्र की कथाओं से इस बात की भी शिक्षा मिलती है कि जिस बात से लोकहित हो फिर चाहे वह बात अपनी भी क्यों न लगे उस बात को कहने में तनिक विचार नहीं करना चाहिए आप उचित स्थान व्यक्ति से सामंजस्य स्थापित करने से लेकर भोजन करने की विधि तथा संत सत्संग तक की शिक्षा को पत्र का मूल बता ते हुए उन्होंने कहा कि पंचतंत्र की प्रासंगिकता दर्शन के व्यापारिक सूत्र की स्थापना करता है कार्यशाला के प्रथम सत्र में वसंत कन्या महाविद्यालय की पेशल कमला पांडे ने मित्र संपत्ति विषय पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित पांडे द्विवेदी तिवारी ईशान त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे
रिपोर्टर