
आखिरकार जेई पर क्यों भड़के विधायक ?
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 13, 2018
- 291 views
जौनपुर । ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांवों में जन चौपाल का आयोजन जारी है इसी क्रम में सिरकोनी ब्लाक के नेहरूनगर पंचायत भवन पर चौपाल लगी क्षेत्रीय विधायक ने शिकायत पर पीड्ब्ल्यूडी के जेई को फटकार लगाई। लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया।
नेहरूनगर पंचायत भवन पर रात को चौपाल में लोगों ने शिकायत की कि सैदनपुर-वीरभानपुर की सड़क बनने के एक पखवारे में ही गिट्टी निकलना शुरू हो गई है। जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। इसपर विधायक डा.हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जेई एमएम मिश्रा को मोबाइल से फोन कर फटकार लगाई। निर्देश दिया कि सड़क तत्काल ठीक कराएं इस मौके पर विधायक ने लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया चौपाल में विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे प्रधान बलिराम राजभर, सर्वेश सिंह, करिया सिंह, मिंकू पाठक, अतुल दुबे, बीरबल नोना, जोगेंद्र निषाद अन्य ने विधायक का स्वागत किया अध्यक्षता प्रधान बलिराम राजभर व संचालन मुन्ना चौबे ने किया बक्शा के पूरातेजी स्थित साईंबाबा मन्दिर परिसर में चौपाल के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया अध्यक्षता मल्हनी विधानसभा प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने किया इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, सूर्य प्रकाश चौबे, सदानन्द शुक्ला, रतन लाल आर्य, अरुण सिंह, शैलेंद्र दूबे समेत विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश सिंह ने किया।
रिपोर्टर