ताला तोड़कर चोरों ने किया लाखों का माल पार
- Hindi Samaachar
- Feb 17, 2019
- 502 views
जौनपुर। सरपतहाँ क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर , उपाध्यायपुर का मामला सामने आया है रमाशंकर गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता के घर दिनाँक 14/ 2/2019/ दिन गुरुवार को दिन में लगभग 11:00 बजे पाटीदारों ने रमाशंकर गुप्ता के घर में ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गए। रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि हमारे पाटीदार दिनेश गुप्ता, व देवी लाल गुप्ता पुत्र गण रामफेर गुप्ता हमारे घर पर लगे ताले को तोड़कर संदूक सहित सारा सामान उठा ले गए ।संदूक में हार मंगलसूत्र व सिकड़ी और कुछ कपड़े रखे हुए थे उपरोक्त लोगों ने उठा ले गए। मामला पुरानी जमीनी विवाद के रंजिश में आए दिन रामफेर के पुत्र गण उल्टी-सीधी हरकतें करते रहते हैं। 14/ 2/2019 रमाशंकर के परिवार वाले अपने रिश्तेदार के यहां शादी के निमंत्रण में सराय मोहिउद्दीनपुर गए हुए थे। उपरोक्त लोगों ने (चोरी के बाद रमाशंकर दुकान पर बैठा हुआ था। ) बताने गए कि तुम्हारे घर में चोरी हो गया है। रमाशंकर गुप्ता ने इन सब उल्टी-सीधी हरकतों से ऊबकर 16/2/2019 दिन शनिवार को सरपतहाँ थाने में जाकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है।
रिपोर्टर