
सपाइयों ने आतंकवाद के खिलाफ जुलूस निकाल फूंका पाकिस्तान का पुतला
- Hindi Samaachar
- Feb 17, 2019
- 231 views
प्रयागराज/कोरांव। पुलवामा में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी घटना जिसमे हमारे देश 44 वीर जवान शहीद हो गए जिसको लेकर कोसफरा ग्राम से एक जुलस निकाल कर कोरांव चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका सपा कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद और सेना तुम संघर्ष करो पक्ष विपक्ष तुम्हारे साथ है नारा लगाया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों के कुकृत्य किसी भी रूप में क्षमा के काबिल नही है और अब वह वक्त आ गया है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री सेना को खुली छूट देकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का आदेश दे और अपना वादा एक के बदले दस सर लाने को याद करते हुए 44 के बदले 440 सर लाये जुलूस में शहादत अली अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष विधानसभ ने कहा कि यह हमला सेना पर नही है देश मे रह रहे हर देशवाशियों के ऊपर इन्शानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम होगी और वक्त आने पर देश का एक एक नौजवान अपने प्राणों की आहुति देने का काम करेगा इसी क्रम में मेहताब खान कोरांव ने कहा कि सरकार सभी शहीदों को अविलम्ब शहीद का दर्जा दे और सभी देशवासियों के भावना की कद्र करते हुए पाकिस्तान को उसकी भाषा मे जवाब दें जुलूस का नेतृत्व पवन सिंघाल समाजवादी युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष ने किया।
जुलूस में मुख्य रूप से दीपक पटेल,ओम शंकर साहू,सफात अली, सुंदर लाल,मुस्ताक अंसारी,कृपा शंकर गुप्ता,रोहित शर्मा,कमलाकर सिंह, रोहित शर्मा,नीरज सिंह,अमरेंद्र सिंह, नीरज सिंह,अश्वनी सिंह,राजेश आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर