प्रधानमंत्री आवास के नाम पर महिलाओ से फॉर्म भरवाना,चुनावी लालीपाप या हकीकत


मिर्जापुर  ।। मिर्ज़ापुर की सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर जनपद की महिलाओं को बुलाकर प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर प्रचार करके शहर एवं गाँव की महिलाये बहुतायत की संख्या में पहुँचकर अपना -अपना फॉर्म भरकर सांसद के कैम्प कार्यालय पर वोटर आईडी एवं राशनकार्ड की कॉपी लगाकर जमा कर रही है । जिसमे पक्का मकान व चार पहिया वाहन स्वामी भी अपने -अपने वाहन में घर व पड़ोस की महिलाओं को ले जाकर फॉर्म भरवा रहे है । जबकि हकीकत यह है कि गरीब तबके  के लोगो को ही प्रधानमंत्री आवास मिलना है वो भी ग्राम सभा की गरीबी रेखा से नीचे की सूची में नाम दर्ज होना चाहिए मगर राज्यमंत्री के कैम्प कार्यालय पर फॉर्म जमा करना वो भी सभी लोगो का गरीब हो चाहे अमीर हो समझ से परे है कि कही चुनावी लालीपाप ही साबित होकर रह जायेगी जबकि वही फॉर्म भरने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर चुनावी लॉलीपॉप रहा तो दाव उल्टा पड़ना स्वाभाविक है क्योंकि हम लोग किराया भाड़ा लगाकर दूर दराज से आये है । अगर चुनाव से पहले नही मिला तो दाव उल्टा भी पड़ेगा । 

         

                  


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट